पुलिस वालों की वर्दी देखकर पहचाने उनका पद | Full Details ACP/DCP/SSP/DSP/DIG AND POLICE RANK
भारतीय पुलिस में अलग-अलग रैंक के अफसर होते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इन सभी के बारे में नहीं जानते हैं। वैसे ये कोई बहुत जटिल काम नहीं है और आप इनके बैज को देखकर पता लगा सकते है कि इनमें फर्क क्या है। आम जनता के साथ-साथ ये जानकारी ऐसे कैंडिडेट्स के लिए भी लाभकारी हैं जो इंडियन पुलिस को ज्वाइन करना चाहते हैं या उससे जु़ड़ने जा रहे हैं। उनके लिए इन रैंक और बैज के बीच का फर्क पता होना अनिवार्य है। इस खबर में हम आपको इनकी रैंक्स और इनके बैज के बारे में बताने जा रहे हैं।
INDIAN POLICE NON-GAZETTED OFFICERS
1. CONSTABLE
पुलिस कांस्टेबल की रैंक भारत की पुलिस फ़ोर्स में सबसे कम रैंक होती है, जो कि Senior Constable के नीचे आते हैं|भारतीय पुलिस फाॅर्स में कांस्टेबल को उसके इस बैच से पहचान सकते हैं|
2. SENIOR CONSTABLE
सीनियर कांस्टेबल को आप उसके कंधे पर दिए गये इस बैच से पहचान सकते हैं,
जिसमें कि 2 पीली पट्टियाँ या फिर बाजू में 2 लाल रंग के तीर जैसे निशान
होते हैं|जो कि हेड कांस्टेबल के जैसे ही होते हैं, लेकिन सीनियर कांस्टेबल
के कंधे या बाजू पर सिर्फ दो ही पट्टियाँ या तीर होते हैं|
3. HEAD CONSTABLE
हेड कांस्टेबल को आप उसके कंधे पर दिए गये इस बैच से पहचान सकते हैं,
जिसमें कि 3 पीली पट्टियाँ या फिर बाजू में 3 लाल रंग के तीर जैसे निशान
होते हैं|
4. ASSISTANT SUB INSPECTOR
हेड कांस्टेबल को आप उसके कंधे पर दिए गये इस बैच से पहचान सकते हैं,
जिसमें कि 3 पीली पट्टियाँ या फिर बाजू में 3 लाल रंग के तीर जैसे निशान
होते हैं|
5. SUB INSPECTOR
Inspector की तरह ही Sub-Inspector को भी आप उसके कंधे पर लगे लाल और नीली
पट्टी वाले इस बैच से पहचान सकते हैं लेकिन Sub-Inspector के बैच में सिर्फ
2 स्टार लगे होते हैं|
6. ASSISTANT INSPECTOR (MAHARASTRA ONLY)
Inspector की तरह ही Assistant-Inspector को भी आप उसके कंधे पर लगे
3-स्टार वाले इस बैच से पहचान सकते हैं लेकिन Assistant Inspector के बैच
में सिर्फ लाल पट्टी होती है|इस रैंक का पुलिस अधिकारी आपको सिर्फ
महाराष्ट्र पुलिस में ही देखने को मिलेगा बाकि किसी भी राज्य पुलिस में
Assistant Inspector नहीं होता|
GAZETTED OFFICER IN POLICE DEPARTMENT
7. INSPECTOR
भारतीय पुलिस फाॅर्स में इंस्पेक्टर एक 3-स्टार रैंक का अधिकारी होता
है|जिसे कि आप उसके कंधे पर लगे इस बैच से पहचान सकते हैं जिसमें कि 3
स्टार के साथ 1 लाल और 1 नीली पट्टी भी होती है|
8. Assistant Superintendent of Police(1st and 2nd under trainee)
9. Deputy superintendent of police
Deputy Superintendent of Police (DSP) यानि कि उप पुलिस अधीक्षक एक
3-स्टार अधिकारी होता है|भारतीय पुलिस में DSP बनने के दो तरीके हैं, पहला
तो है कि आप UPSC का exam देकर सीधे ही DSP बन सकते हैं|और दूसरा है
प्रमोशन के जरिये, इसके लिए एक अधिकारी को कुछ समय तक इंस्पेक्टर के पड़ पर
कार्य करना होता है| फिर प्रमोशन के जरिये वह DSP बन सकता है|DSP को आप
उसके कंधे पर लगे 3-स्टार वाले बैच से पहचान सकते हैं|
10. Additional superintendent of police
Additional Superintendent of Police एक IPS रैंक का पुलिस अधिकारी होता
है|और सभी IPS अधिकारी Additional Superintendent of Police(ASP) यानि कि
सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ही अपना करियर शुरू करते हैं
11. Superintendent of police
Superintendent of Police (SP) या पुलिस अधीक्षक राज्य पुलिस सेवा या
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का एक अधिकारी होता है। भारत में, बड़े शहरों (जैसे
दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर या हैदराबाद) या अत्यधिक आबादी वाले या नक्सल
प्रभावित जिलों में एक SSP और छोटे जिलों में Superintendent of Police
(SP) एक जिले के पुलिस बल के प्रमुख होते हैं। Superintendent of Police
(SP) की रैंक Assistant Superintendent of Police (ASP) के ऊपर और Senior
Superintendent of Police (SSP) के नीचे होती है|
SSP को आप उसके कंधे पर लगे बैच से पहचान सकते हैं, जिस पर कि 1 स्टार के साथ सत्यमेव जयते का राष्ट्रीय चिन्ह होता है|
12. Provincial police service
13. Senior superintendent of police
Senior Superintendent of Police (SSP) यानि कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को
किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के बड़े महानगरीय जिलों में कानून
व्यवस्था को बनाये रखें की जिम्मेदारी सौंपी जाती है| और वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक (SSP) के कंधे पर भी DIG की तरह ही सत्यमेव जयते का राष्ट्रिय
चिन्ह होता है|पर SSP के कंधे पर सिर्फ 2 स्टार होते हैं|
14. Deputy inspector general of police
यह भारतीय पुलिस सेवा में एक स्टार रैंक है| इस रैंक के लिए सिर्फ उन
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) या राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को promote
किया जाता है, जिन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) या पुलिस उपायुक्त के
रूप में सफलतापूर्वक सेवा की है।
आप Deputy Inspector General of
Police रैंक के अधिकारी को उसके कंधे पर लगे राष्ट्रीय चिन्ह सत्यमेव जयते
के साथ में लगे तीन स्टार से पहचान सकते हैं|
15. Inspector general of police
पुलिस महानिरीक्षक (IG) भी एक IPS रैंक का अधिकारी होता है। एक पुलिस
महानिदेशक किसी भी राज्य के पुलिस पदानुक्रम में तीसरा सर्वोच्च रैंक रखता
है, जो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) के पद से नीचे है, और पुलिस उप
महानिरीक्षक (DIG) के ठीक ऊपर है। और IG का पहचान चिन्ह आप इस चित्र में देख सकते हैं|
16. Additional director general of police
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) एक IPS रैंक के अधिकारी होते हैं। और
पुलिस महानिदेशक की तरह, ADGP एक 3-स्टार रैंक का पुलिस अधिकारी होता है|
ADGP को पुलिस विभाग में DGP का जूनियर माना जाता है।
17. Director general of police
Director General of Police (DGP) एक IPS रैंक है,और Director General of Police (DGP) एक 3 स्टार रैंक का अधिकारी होता है|पुलिस फ़ोर्स में Director General of Police (DGP) अधिकारी DGP के नीचे आता है|
18. Director of intelligence bureau
Video dekhne ke liye hmare channel pe jaye
Comments
Post a Comment