प्रेरणा DBT एप यूजर मैन्युअल: कैसे PRERNA DBT App पर बच्चो का रिकॉर्ड कैसे फीड करे - समझे एक एक बिन्दु

 प्रेरणा  DBT एप यूजर मैन्युअल: कैसे PRERNA DBT App पर बच्चो का रिकॉर्ड कैसे फीड करे - समझे एक एक बिन्दु 

Link Available Now:

Prerna DBT App


1.

डीबीटी ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर प्रेरणा डीबीटी ऐप को सर्च करें एवं इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें

यदि आपके फोन में पहले से ऐप इंस्टॉल है तो इसको डिलीट कर ले उसके पश्चात प्रेरणा डीबीटी ऐप को इंस्टॉल करें
2.

इंस्टॉल करने के बाद आपके फोन में प्रेरणा डीबीटी ऐप का एक आइटम दिखेगा इस आइटम पर क्लिक करके डीबीटी ऐप को ओपन करें
3.


ओपन करने के पश्चात इसमें अपना मोबाइल नंबर डालें जिस नंबर पर आपको एमडीएम आईवीआरएस कॉल आती है और लॉगिन करें
लागिन प्रक्रिया के दौरान आप अपने इच्छा अनुसार 4 अंकों का पिन सेट करें सेट करने के प्रचार रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें इसके बाद जो पिन आप ने बनाया था उस दिन को डालते हुए प्रेरणा डीबीटी ऐप में लॉग इन करें
4.

लॉग इन करने के पश्चात अगली स्क्रीन पर आपको अपनी इंफॉर्मेशन में डीवीटी नाम का आइकॉन दिखाई देगा क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन पर आपके विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों का  विवरण दिखाई देगा

5.

यदि आपके विद्यालय में कोई शिक्षक किसी कारण से ट्रांसफर हो गए हैं या सस्पेंड हो गए हैं या किसी कारण से विद्यालय में कार्य नहीं नहीं तो आप उनको रिमूव टीचर बटन के द्वारा डिलीट करें

यदि कोई टीचर विद्यालय में कार्यरत हैं लेकिन उनका नाम मोबाइल नंबर ऐप में प्रदर्शित नहीं हो रहा है तो ऐड न्यू टीचर के बटन पर क्लिक करें टीचर की पूछी गई जानकारी को भरकर ऐड टीचर बटन पर क्लिक करें
6.


यदि कोई अन्य टीचर आपके विद्यालय में कार्यरत है लेकिन उनका नाम मोबाइल नंबर ऐड में प्रदर्शन नहीं हो रहा तो न्यू टीचर के बटन पर क्लिक करें
एड न्यू टीचर के बटन पर क्लिक करने के उपरांत आपको अपने अध्यापक का नाम उनका पद उनका 10 नंबर का मोबाइल नंबर और एचआरएमएस कोड जो कि मानव संपदा से मिला है उसको दर्ज करते हुए टीचर के बटन को दबाएं
सभी शिक्षकों का विवरण भरने के उपरांत नीचे दिए गए सत्यापन के बाद को क्लिक करते हुए नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करते हुए आगे बढ़े
7.




8.

आपके द्वारा वेरीफाई किया गया सभी बच्चे इस प्रकार प्रदर्शित होंगे

सभी बच्चों को वेरीफाई करने के उपरांत सत्यापित करते हुए नेक्स्ट  बटन पर क्लिक करें
9.



लॉग इन करने के पश्चात आपको इस तरह की स्क्रीन प्रदर्शित होगी आपकी इंफॉर्मेशन और डीबीटी का ऑप्शन प्रदर्शित होगा 

डीबीटी के ऑप्शन पर क्लिक करके आप आगे की प्रक्रिया कर सकते हैं
10.

प्रदर्शित स्क्रीन पर कक्षा का चयन करते हुए स्वयं को आवंटित करने के लिए क्लास के आगे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करते हुए हरे रंग के नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़

नोट( आप एक या अधिक कक्षा का भी आवंटन कर सकते हैं)
11.







 यदि आपको किसी का अच्छा तो स्वयं का आवंटन रद्द करना है तो उसके नीचे लिखे "आवंटन रद्द करने हेतु यहां क्लिक करें "पर क्लिक करें इसके पश्चात जिस भी कक्षा का आवंटन रद्द करना है उसके सामने दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करके आवंटन रद्द करने पर क्लिक करें

12.

नेक्स्ट बटन क्लिक करने के बाद आपको डैशबोर्ड प्रदर्शित होगा जिसमें आपको छात्र छात्राओं के अभिभावकों के आधार सत्यापन वहां रिपोर्ट को देखा जा सकता है

छात्रों और अभिभावकों का आधार सत्यापन उनके बैंक खाता संख्या को जानकारी भरने हेतु यहां पर क्लिक करें

सत्यापन के उपरांत प्रमाणित व सत्यापन पूर्ण हो ना हो पाने के कारण प्रमाणित छात्रों का विवरण देखने के लिए क्लिक करें

शिक्षक के साथ द्वारा बीईओ को भेजे गए प्रमाणित छात्र-छात्राओं का विवरण हुआ बीईओ द्वारा अस्वीकृत छात्र/ छात्राओं की लिस्ट देखने हेतु यहां क्लिक करें

पीएफएमएस पोर्टल द्वारा बैंक खाता आधार लिंकेज रिपोर्ट का भुगतान रिपोर्ट की लिस्ट देखने के लिए यहां पर क्लिक करें

13.

छात्र छात्रा के अभिभावक का आधार सत्यापन करने है "विवरण भरे "पर क्लिक करें

डैशबोर्ड पर अंकित प्रमाणीकरण मॉडल पर क्लिक करें

इस पर क्लिक करने के उपरांत आपको स्वयं को आवंटित कक्षा में  नामांकित सभी छात्र छात्राओं को सूचित प्रदर्शित होगी

14.

इस स्क्रीन पर प्रदर्शित चयनित छात्र छात्रा का प्रेरणा पोर्टल पर अंकित पूर्ण विवरण प्रदर्शित होता है इसमें अतिरिक्त पहुंची गई जानकारी को बहुत ध्यान पूर्वक बताएं

आपको छात्र छात्रा की किसी भी जानकारी में कोई बदलाव करना है तो इस अनुभाग के अंत में पूछे गए प्रश्न को याद करते हुए बदलाव की जानकारी वाली फील्ड के आगे सही जानकारी भरें

15.


सर्व प्रथम अभिभावक को इस डीबीटी की प्रक्रिया व इसमें एकत्रित की जाने वाली सूचना की जानकारी देते हुए सहमत बॉक्स को सेलेक्ट करना है
1. फील्ड अभिभावक का छात्र से संबंधित की जानकारी दी जानी है
2. यदि आधार की मूल प्रति उपलब्ध है तो आधार कार्ड स्केनर का प्रयोग करते हुए आधार पर बने क्यूआर कोड को स्कैन करके जानकारी भरें
3. छायाप्रति उपलब्ध है 6 अप्रैल से मिलान करते हुए पूछी गई सभी जानकारी को बहुत ध्यान पूर्वक भरा जाना है
नोट-- आधार कार्ड पहन के माता पिता के नाम की स्पेलिंग हूबहू यहां भरे
4. सभी जानकारी भरने के उपरांत नीचे रंग के बटन पर लिखे "क्लिक टू वेरीफाई आधार "पर क्लिक करें

16.

अभिभावक के आधार सत्यापन हो जाने के उपरांत अभिभावक की बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति मूल प्राप्त करते हुए अभिभावक के आधार नंबर से जुड़े बैंक खाता का विवरण इस अनुभाग में भरा जाना है
@ आपको सिर्फ आई एफ एस सी कोड व उसका बैंक खाता संख्या भरना होगा
@ यह जानकारी देने के उपरांत आपको अपडेट एंड सेव बटन पर क्लिक करते हुए फॉर्म को सबमिट करना है


17.

छात्र के अधिकारों का आधार सत्यापन का बैंक खाता की जानकारी भरने के उपरांत आपको पुनः इस अनुभाग में जाकर चयनित छात्र छात्रा के आगे वेरीफाई बटन पर क्लिक करते हुए प्रमाणित करना है

18.


आप अपने द्वारा प्रमाणित किए हुए छात्र छात्राएं इस रिपोर्ट में देख सकते हैं

जिन भी छात्र छात्रा के अभिभावकों का आधार सत्य एवं पूर्ण नहीं हो पाया उनकी सूची प्रमाणित छात्र-छात्रा में देख सकते हैं

बीईओ को भेजे गए प्रमाणित छात्रों की रिपोर्ट इस जगह देखी जा सकते हैं

19.


आपके द्वारा भरी गई संपूर्ण जानकारी को सरवर प्रसन्न होने की रिपोर्ट यहां से प्राप्त की जा सकती है

पीएमएफएस द्वारा आधार अनसीडेड बैंक खाता की सूची यहां पर प्रदर्शित होती है इस सूची में उपलब्ध सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों को अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवाने की जानकारी देते हुए उन को पुनः सत्यापित किया जाना होगा

जो डाटा सर्वर पर नहीं भेजा जगह है उसे "सर्वर पर नहीं भेजे गए रिपोर्ट "पर क्लिक करके Click here to Sync पर क्लिक  करें


किसी भी प्रकार की समस्या के लिए ईमेल आईडी
prernadbt@gmail.com पर भेज सकते हैं

इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 18001800666 पर कॉल करके भी अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं
























 















Comments